सोने के अंडे देने वाली मुर्गी
एक बार की बात है, एक गरीब किसान पति-पत्नी को उनकी खुशकिस्मति से एक मुर्गी मिल गयी जो कि रोज एक सोने का अंडा देती थी। वो सोने को बेच कर धीरे-धीरे अमीर होने लगे। लेकिन उनकी लालच बढ़ती गयी और वो जल्दी से जल्दी काफी अमीर होना चाहते थे।
दोनो ने सोचा कि ये रोज-रोज एक अंडे से अच्छा है कि क्यो ना हम मुर्गी का पेट फाड़ कर एक ही बार मे सारे अंडे निकाल लें और उसे बेच कर एक ही बार मे बहुत अमीर बन जायें। उन्होने मुर्गी को मार डालने का निश्चय किया।
लेकिन, मुर्गी को मार कर जैसे ही उसका पेट काटा तो यह देख कर उनके होश उड़ गये कि मुर्गी के पेट में एक भी अंडा नही था। उनके जल्दी अमीर बनने की लालच और उनकी बेवकूफी ने जो उनके पास था वो भी छीन लिया।
सीख:
लालच में आ कर कोई फैसला न करें और कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार करना चाहिये।
पंचतंत्र की प्रसिद्ध कहानियाँ : सोने के अंडे देने वाली मुर्गी
Reviewed by कहानियाँ हिंदी में
on
January 16, 2020
Rating:
No comments:
Like, Share, Follow